IPL 2020 KXIP vs CSK: Ruturaj Gaikwad ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच | वनइंडिया हिंदी

2020-11-01 1

Lungi Ngidi has been brilliant with the ball today. Short of a good length, outside off. Neesham pulls it over midwicket. Gaikwad goes after it and dives to take an outstanding catch.Deepak Hooda’s unbeaten 62 off 39 balls guided Kings Xi Punjab to 153 for 6 in their 20 overs, against Chennai Super Kings in the 53rd match of the Indian Premier League 2020 in Abu Dhabhi.

इमरान ताहिर ने चेन्नई की टीम को क्रिस गेल की सबसे बड़ी विकेट दिलाई। 12 रन बनाकर खेल रहे गेल को ताहिर ने आउट कर वापस भेजा। इस मैच मैक्सवेल की जगह टीम में आए जेम्स निशम का कैच गायकवाड़ ने शानदार अंदाज में लिया, लुंगी एंगीडी की गेंद शॉट खेलने के चक्कर में निशन फंस गए और बाउंड्री लाइन पर एक कमाल का कैच लपका, लगातार गिरते विकटों के बीच दीपक हुड्डा ने 26 गेंद पर 3 छक्के और दो चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इस बल्लेबाज ने 30 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 153 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

#IPL2020 #KXIPvsCSK #RuturajGaikwad